थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा कस्वा टूण्डला मे होटल की आड मे चल रहे अनैतिक देह व्यापार की घटना का किया खुलासा ।
पुलिस टीम के द्वारा मौके से दो अभियुक्त व दो अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार जिनके कब्जे से देह व्यापार मे प्रयुक्त होने वाली ऊर्जा वर्धक दवायें व सामग्री भारी मात्रा में बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा होटल की आड मे अनैतिक देह व्यापार मे लिप्त होटल संचालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला व प्रभारी निरीक्षक टूण्डला क्षेत्र में आज दिनांक 26.08.2023 को होटलों में चैंकिग अभियान चलाया जा रहा थे । जहां पर मुखबिर की सूचना पर एटा रोड कस्बा टूण्डला में सडक किनारे बने राधा रानी गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली । जिस पर क्षेत्राधिकारी टूण्डला के द्वारा मय फोर्स के त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त गेस्टहाउस की चैंकिग की गयी जहाँ पर अभियुक्तगण व अभियुक्ता देह व्यापार की घटना में लिप्त पाये गये । जिसमे अभियुक्तगण 1.पंकज 2. अनंत व 02 अभियुक्ता को मौके से मय महिला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मौके से भारी मात्रा में ऊर्जा वर्धन दवायें तथा देह व्यापार मे प्रयुक्त होने वाली भारी मात्रा मे सामग्री बरामद हुई । तथा मौके से दो अभियुक्तगण 3. मैनेजर सुनील चौधरी 4. लाल भाग गये । अभियुक्त अनन्त अग्रवाल के विरूद्ध कुछ दिन पहले भी रजिस्टर में एन्ट्री की हेराफेरी मे कार्यवाही की गयी थी । ।जिनकी तलाश जारी है गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान —-दिनांक -26.08.2023, स्थान – राधा रानी गेस्ट हाउस एटा रोड थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.पंकज पुत्र धर्मवीर निवासी उसायनी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 26 वर्ष ।
2. अनंत पुत्र सत्यप्रकाश निवासी शिवनगर कालोनी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद 53 वर्ष ।
3-02 युवतियाँ
फरार अभियुक्तगण-
3. मैनेजर सुनील चौधरी निवासी कच्चा टूण्डला जिला फिरोजाबाद
4. लाल निवासी फिरोजाबाद
विवरण पूँछताछ गिरफ्तार अभियुक्तगण-
पकडे अभियुक्तगणों के द्वारा पूँछताछ पर बताया गया कि हम सब मिलकर के अपने गेस्ट हाउस की आड मे बाहर से लडकियाँ बुलाते है तथा उनको हम पैसे रात भर के तय कर लेते है तथा आने वाले लोगों से उनके साथ देह व्यापार का धंधा चलाते है । आज भी हम धंधा चला रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया । जिसमे हमारे दो साथी मौके से भाग गये है।
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0स0 654/2023 धारा 3,4,5,6,7,8 देय व्यापार अधि0 थाना टूण्डला जिला फिरोजबाद ।
बरामदगी का विवरण-
10 अदद पैकेट सेफ्टी मे प्रयुक्त , 04 पत्ते उत्तेजना वर्धक दवाई,दो मोबाईल टच स्क्रीन वीवो रंग काला जिसका IMEI NO 865750064559390, 865750064559382 , मोबाइल वीवो आसमानी गोल्डन शेड जिसका IMEI NO 869599055896758,869599055896741 व 500 रूपये नगद ,दो शराब की बोतल ,दो पानी की बोतल आधी खाली,सिगरेट का पैकेट,एक अदद माचिस ,खाली इस्तेमाल गिलास व बैग से श्रृंगार का सामान जैसे दो सेंट की बोतल, 02 अदद कंघा, शीशा , तीन अदद हेयर क्लेचर गुलाबी.नारंगी व लाल छोटा, दो हैयर क्लिप, काटन व क्लीनिंग वाइप का पैकेट, लैकमे क्रीम ,काजल पैन्सिल वाला लेकमे,आई शेडो पाउडर ,4 अदद लिप्स्टिक, एक अदद काजल की शीशी , एक अदद लाइटर ,एक ट्यूब पैनड्रम ,एक अदद घडी ,दो क्यू आर कोड फोन पे व पेटीएम , लाल रंग का रूमाल,एक अदद वोटर कार्ड आदि सामान बरामद ।

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-
1.श्रीमान क्षेत्राधिकारी टूण्डला श्री अनिवेश सिह
2.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
3. उ0नि0 योगेश नागर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
4.उ0नि0 जितेन्द्रकुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5.म0उ0नि0 अलवीना पठान थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
6.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
7.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
8. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
9..का0 401 लक्ष्मण सिह थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
10. है0का0 68 अमित गौतम थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
11. का0 299 मोहन सिंह ,12.का0 811 दिनेश कुमार
13. म0का0 326 उपासना थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh