वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों में निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध 107,116,151 सीआरपीसी की निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

🖊️ निरोधात्मक कार्यवाही में जनपद के कुल 23 थानों में कुल 4386 अभियोग पंजीकृत हैं जिनमें समस्त थाना प्रभारी द्वारा 4278 अभियोगों में निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है । जिसका प्रतिशत 98 है । शेष अभियोगों में विधिक कार्यवाही जारी है ।

✏️ अभियान के दौरान समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में झगडालू किस्म के व्यक्तियों, जमीनी विवाद, पुरानी रंजिश रखने वाले एवं अन्य घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु 4326 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं, जिसमें निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा असमाजिक तत्वों को भारी मुचलके/ 10-10 लाख रुपये के मुचलके से पाबंद किया जा रहा है । साथ ही मारपीट की घटनाओं में भी 151 सीआरपीसी और भारी मुचलके से पाबंद किया जा रहा है । किसी भी असमाजिक तत्व को बख्शा नही जायेगा । कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

✒️ तत्पश्चात किसी असमाजिक तत्व द्वारा कानून का पालन नही किया जाता है तो उसके विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लायी जाती है और सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार पाबंद की गयी धनराशि वसूल कराने की विधिक कार्यवाही के आदेश पारित किये जाते है अन्यथा की स्तिथि में अभियुक्त को गिरफ्तार कर कारागार में निरुद्ध किया जाता है ।

🖍️ जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु डायल 112 पर कॉल करें या सम्बन्धित थाना /चौकी पर सूचित करें । अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि ) का संभल कर उपयोग करें । फिरोजाबाद पुलिस की सोशल मीडिया टीम द्वारा प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24*7 घंटे सतर्क निगरानी रखी जा रही है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh