बम्बा चौराहे के समीप शराब पिलाने वाली अवैध केंटीनों पर SDM सदर नें मारा छापा

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के बम्बा चौरहे के समीप चल रही अवैध रूप से शराब पिलाने वाली कैंटीनों पर SDM सदर सुश्री विकल्प नें छापा मार उनको बंद कराया
दरअसल थाना उत्तर के कोटला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत काफी समय से शराब के ठेको के पास बनी कैंटिनो में शराब पिलाई जाती जिसके बाद शराब पीने के बाद लोग सड़कों पर महिलो के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करके निकलते थे जिसके बाद कई महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ता था इसके साथ-साथ आए दिन झगड़े होने की वारदातें सामने आती रहती थी जिससे आसपास रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था एसडीएम सदर द्वारा इन कैंटीनों पर जाकर औचक निरीक्षण किया तो इन कैंटिनो में शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा मिला एसडीएम को आते देख कैंटीन में शराब पीने वाले वहां से भाग निकले जिसके बाद एसडीएम द्वारा शराब के ठेकों के आसपास बनी सभी कैंटीनों पर छापामार उनको बंद कराया
इस पूरी छापेमारी में सदर सुश्री विकल्प के साथ आबकारी विभाग के क्षेत्रीय स्पेक्टर देवेंद्र सिंह थाना उत्तर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार और उत्तर थाने का फोर्स मौजूद रहा

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh