फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव शीतल पुर में दो पक्षो में हुआ जमकर ख़ूनी संघर्ष, गर्भवती महिला समेत 3 महिलाये हुयी जख़्मी, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,
वीओ -गुरुबार की देरसाम करीव साढ़े 7 बजे गांव शीतल पुर में पैसे के देन लेन को लेकर दो पक्षो में लाठी डंडे और लात घुसे चल गये,ख़ूनी संघर्ष में एक पक्ष की तीन महिला जख़्मी हुयी है जिसमे एक गर्भवती महिला भी शामिल है,पीड़ित पक्ष का आरोप है सब्जी के 100 रूपये धनदेबी नामक महिला ने अतुल नामक ब्यक्ति से मांगे थे, इसी दौरान कहासूनी के बाद अतुल ने अपने परिबार के साथ मारपीट कर दी, वही मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 192