दिनांक 20-08-2023 को थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत मिले एक 19 वर्षीय लडकी के शव की घटना का थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए हत्यारे अभियुक्त जीतू को किया गिरफ्तार ।

दि0 20.08.2023 समय 07.10 बजे को है0का0 824 राजकुमार चेतक -04 ने द्वारा जरिये मोबाइल ककरऊ कोठी क्षेत्र प्रकाश नगर बम्बा के किनारे एक औरत का शव पडा है। जिस पर थाना उत्तर पुलिस व फील्ड यूनिट द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुँचते हुए देखा कि एक लडकी जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है जो मृत अवस्था में पड़ी हुई है जिसको पुलिस अभिरक्षा मे लेकर फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया तथा मौके पर मृतिका के शव को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर शव को मोर्चरी भेजकर पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल मे लायी गयी। थाना स्थानीय पर वादी देवानन्द उर्फ टिन्कू पुत्र किशोरीलाल निवासी दम्मामल नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 670/2023 धारा 302/201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया ।

घटना का अनावरण –
दिनांक 23-08-2023 को थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 670/23 धारा 302,201 भादवि की घटना के खुलासे हेतु मुखबिर द्वारा बताया गया कि हत्या के अभियोग में नामजद अभियुक्त जीतू पुत्र शिशुपाल निवासी भीकनपुर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद कही जाने की फिराक में टैम्पो लेकर शनि मन्दिर ककरऊ कोठी चौराहा पर खडा है जिसने दिनांक 20.08.23 की रात्रि को एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को ककरऊ कोठी क्षेत्र प्रकाश नगर बम्बा के किनारे पर फैंक दिया था । थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त जीतू को शनीदेव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब दिनांक 19.08.23 की रात्रि 10.30 बजे पहले लडकी को मैने गोपाल आश्रम से विठाया उसके बाद इण्डस्ट्रीयल ऐरिया मे लेकर गया वहां से लडकी को लेकर जैन मन्दिर आया उसके बाद नगला बरी पहुँचे फिर लडकी से बोला तुम चलो में कोटला आ रहा हूँ उसके बाद लडकी को विठाया मैं शराब के नशे में था मैं पहले भी कई बार पैसे ले चुका था इस बार पैसे 10 हजार ले चुका था और लेकिन पूजा 25 हजार रूपये मांग रही थी जिससे मैं काफी परेशान हो गया था । घटना के दिन बिना पैसे लिये जाने की जिद पर अड गयी थी इसलिए मैने रास्ते से हटाने के लिए पूजा को बाईपास प्रकाश नगर टापा खुर्द बम्बा किनारे सुनसान रास्ते पर ले गया तथा जब सूनसान रास्ते पर ले जाने लगा तो बोली टेम्पो वापस ले चलो नही तो में शोर मचा दुँगी तो मैने बल प्रयोग कर लडकी को अपने कब्जे में कर लिया उसका गला दबा लिया लगभग 20 मिनट तक दबाया और उसकी मौत हो गयी । मैंने लाश की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को जमीन पर कई बार पटका ईट के टुकडे से चेहरे पर प्रहार किया फिर उसके बाद वहां से मरघटी वाले नाले से जलेसर रोड पर आया पेन्ट व कपडे में मिट्टी लगी थी । मैने अपने पुराने कपडे मोनार्क के सामने से दूसरे कपडे पहन लिये । गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया कई दिनो तक इधर – उधर घूमता रहा आज पुलिस द्वारा टैम्पो सहित पकड लिया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर समय सुबह करीब 08.00 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
1-जीतू पुत्र शिशुपाल निवासी भीकनपुर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास—
1-मु0अ0सं0 670/23 धारा 302/201 भादवि0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी –
01- एक अदद पहनी हुई पेन्ट
02-दो अदद चप्पल
03-एक अदद ईटा
04-एक अदद टैम्पो

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार पौनिया चौ0प्र0 ककरऊ कोठी थाना उत्तर फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री अमित कुमार राय चौ0प्र0 ककरऊ कोठी थाना उत्तर फिरोजाबाद
4. एचसीपी श्री जितेन्द्रपाल राजौरिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
5. हे0का0 200 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
6. हे0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
7. है0का0 673 अजय कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
8. का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
9. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh