फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग के नेतृत्व में मंगलवार को नालबंद चौराहे पर निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद श्रीबास्तव, निशक्तजन प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शानु कुरैशी व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद यामीन को मनोनीत किया गया है। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कांग्रेस पार्टी किसी एक समाज की पार्टी नही है। कांग्रेस पार्टी सर्वधर्म सर्व समाज की पार्टी है और सभी के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। वकार खालिक ने कहा जिस प्रकार एक सम्पन्न देश के लिए हर वर्ग, हर धर्म के लोग मिल कर देश के विकास में सहयोग करते हैं, उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी बिना भेदभाव के हर धर्म, हर जाति, समाज के लोगो को साथ मिल कर देश सेवा करती रही है और आगे भी करती रहेगी। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी ने जिलाध्यक्ष शानु कुरैशी व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद यामीन को माला पहनाकर स्वागत किया और उनके मंगल भविष्य की कामना की। इस दौरान जहीर खकसार, मोहम्मद सलीम, गुलाम जीलानी, मुरसलीन बेग, अशरफ इकबाल, मोहम्मद यामीन, कल्लू अंसारी, मोहम्मद अनवार, मोहम्मद हारून, इसरार कुरैशी, तौहीद कुरैशी, मुन्ना भारती, सूफियाना, शकील कुरैशी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh