WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर व राजस्व समीक्षा बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करने के दिए निर्देेश।
जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में राजस्व टास्क फोर्स व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, आवकारी, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, बांट मांप, मण्डी, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की एक-एक कर मासिक व क्रमिक समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होने लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व प्राप्त करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए कि उनको पिछले माह की समीक्षा बैठक में लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश देने के बाबजूद भी किन कारणों से अपना लक्ष्य नही प्राप्त कर पाए।
उन्होने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कम राजस्व प्राप्ति व विद्युत कार्य संतोषजनक न पाए जाने एवं जनता की विद्युत की समस्या को लेकर प्राप्त शिकायतों पर अधीक्षण अभियंता विद्युत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निर्देश दिए कि वह ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र विद्युत कटौती पर रोक लगाए और विद्युत व्यवस्था में सुधार करंे। उन्होने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह सभी विभागों की आर सी वसूली तेजी से करें। उन्होने कहा कि यह उनका मुख्य कार्य है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एआईजी स्टाम्प अधिकारी कर्मचारी, एआरटीओ राजेश कर्दम, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व जिला स्तरीय अधिकारी सहित कलैक्ट्रेट के पटल सहायक उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media