सराहनीय कार्य थाना शिकोहाबाद दिनांक 22-08-23 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना शिकोहाबाद व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्य गैंग के 3 सदस्यों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार ।

 अभियुक्त राजेश उर्फ लाला पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत ।
 अभियुक्त विक्रम यादव पर आधार दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत ।
 चोरी की मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट व चैसिस नम्बर बदलकर आसपास के जनपदों में करते थे बिक्री

जनपद मे हो रही लगातार मोटर साईकिले चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी की मोटर साईकिलो की बरामदगी करने हेतू चलाये गये अभियान के क्रम मे एसओजी व थाना पुलिस को संयुक्त टीम गठित कर मोटर साईकिल बरामदगी हेतू निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा संयुक्त टीमे गठित कर चोरी हुई मोटर साईकिलो की बरामदगी हेतू लगातार सूरागसी पतारसी की जा रही थी । जिसमें आज दिनांक 22.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर मैनपुरी चौराहे से 100 कदम पीछे शेक कार्नेर की दुकान के सामने व ग्राम नगला सुजान थाना जसराना से अभियुक्तगण 1.राजेश उर्फ लालू पुत्र अतर सिंह नि0 नगला कलु थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष , 2.विक्रम यादव पुत्र योगेश कुमार यादव नि0 घडी बैडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष, 3.विशाल यादव पुत्र अखेराम सिंह नि0 नगला सुजान थाना जसराना उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के कब्जे से व उनकी निशा देही से 06 अदद मो0सा0 रजि0नं0 1.UP 80 FJ 2809 TVS APCAHE RTR , 2.रजि0 न0 UP 83 J 2832 , 3. रजि0नं0 UP 83 AY 7270 , 4.रजि0नं0 UP 76 AK 8514 , 5.रजि0नं0 UP 32 KD 3955 , 6.रजि0 न0 UP 80 GM 9663 ( चोरी की ) बरामद की गयी । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 665/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ विवरण … अभियुक्त विक्रम ,राजेश ने पुछताछ पर बताया कि हम लोग राज्य व गेर अन्तर्राज्य से मोटर साईकिले चोरी करते है हमारा एक सुसंगठित गिरोह है। जिसमे भोला , विमलेश , देवेन्द्र, शोर्य , विशाल हमारे गिरोह के सदस्य है। उक्त मोटर साईकिले हमने जनपद आगरा , फरूर्खाबाद लखनऊ, मैनपुरी व फिरोजाबाद व दिल्ली से चोरी की है। पूर्व मे भी हमने कई चोरिया की है। जिनकी संख्या हमे याद नही , हमारा एक साथी ब्रजेश जो कि नगला जलेल का रहना वाला है वो जेल मे बन्द है। उक्त मोटर साईकिलो को हम नम्बर प्लेट बदलकर व चैसिस नम्बर बदलकर उक्त दामो पर आस पास के जनपदो मे बेच देते है। आज भी हम इन मोटर साईकिलो को एक एक कर बेचने जा रहे थे जिसके पूर्व ही हम लोगो को पुलिस द्वारा पकड लिया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राजेश उर्फ लालू पुत्र अतर सिंह नि0 नगला कलु थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष
2. विक्रम यादव पुत्र योगेश कुमार यादव नि0 घडी बैडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष
3. विशाल यादव पुत्र अखेराम सिंह नि0 नगला सुजान थाना जसराना उम्र करीब 20 वर्ष

फरार अभियुक्तः-
1- शौर्य पुत्र नामालूम नि0 जेडा थाना एका जिला फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण –
1. मो0सा0 रजि0 न0 UP 80 FJ 2809 TVS APCAHE RTR ,
2. मो0सा0 रजि0 न0 UP 83 J 2832
3. मो0सा0 रजि0नं0 UP 83 AY 7270
4. मो0सा0 रजि0नं0 UP 76 AK 8514
5. मो0सा0 रजि0नं0 UP 32 KD 3955
6. मो0सा0 रजि0 न0 UP 80 GM 9663
आपराधिक इतिहास-
1.राजेश उर्फ लालू पुत्र अतर सिंह नि0 नगला कलु थाना जसराना जिला फिरोजाबाद
1. मु0अ0स0 219/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऐका जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 220/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना ऐका जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 75/19 धारा 411/414/420 भादवि थान जसराना जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 77/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 510/22 धारा 414/420/465 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
6. मु0अ0स0 115/18 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
7. मु0अ0स0 117/18 धारा …………. थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
8. मु0अ0स0 122/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
9. मु0अ0स0 246/13 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
10. मु0अ0स0 665/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

2. विक्रम यादव पुत्र योगेश कुमार यादव नि0 घडी बैडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद
1. मु0अ0स0 665/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 173/22 धारा 323/325/504 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 187/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 202/20 धारा 323/504/506/452 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 485/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
6. मु0अ0स0 635/19 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
7. मु0अ0स0 638/19 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

3. विशाल यादव पुत्र अखेराम सिंह नि0 नगला सुजान थाना जसराना
1-मु0अ0स0 665/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
5. प्रभारी सर्विलांश/ एसओजी उ0नि0 नितिन त्यागी जनपद फिरोजाबाद
6. का0 रघुराज सिंह हाल तैनाती एसओजी जनपद फिरोजाबाद
7. का0 प्रवीन कुमार हाल तैनाती एसओजी जनपद फिरोजाबाद
8. का0 सन्दीप हाल तैनाती एसओजी जनपद फिरोजाबाद
9. का0 जयप्रकाश हाल तैनाती एसओजी जनपद फिरोजाबाद
10. का0 अनिल कुमार हाल तैनाती एसओजी जनपद फिरोजाबाद
11. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
12. का0 204 विक्रम थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
13. का0 872 संतोष कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
14. का0 719 रजनेश थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
15. का0 1261 अमन अवस्थी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
16. हो0गा0 1369 कोशल किशोर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

,

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh