थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में 2.30 बजे 03 मंजिला घर में लगी आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मय उत्तर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर प्रथम मंजिल पर महिला सहित फँसे 03 लोगों को एक्सटेंशन लेडर लगाकर एवं प्रथम तल की खिड़की तोड़कर सकुशल बाहर निकाला गया ।

📌 मौके पर उपस्थित जनसमूह एवं परिवारीजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए किया गया धन्यवाद ।

📌 सूचना पर 05 मिनट में फायर ब्रिगेड व थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर रैस्क्यू ऑपरेशन किया गया था प्रारम्भ ।

📌 02 फायर टेंडर की मदद से आग को बुझाया गया जिससे आसपास स्थित घरों में आग फैलने से रोका गया ।

आज दिनांक 22.08.2023 को समय रात्रि 02.33 बजे एमडीटी/112 के मध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शास्त्री मार्केट के सामने पुरानी इलाहाबाद बैंक के पास सत्यम के मकान में आग लग गयी है । सूचना पर तत्काल अमल करते हुए प्रभारी अग्निशमन केंद्र फिरोजाबाद 2 फायर टेंडर सहित घटना स्थल के लिए रवाना हुए, पहुंच कर देखा की 3 मंजिला मकान में भूतल पर आग लगी थी । प्रथम तल पर , सत्यम उम्र 23, किरण उम्र 53, मुस्कान उम्र 21 प्रथम तल पर फँसे हुए थे । फायर सर्विस यूनिट द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में तत्काल अग्निशमन कार्य प्रारंभ करते हुए प्रथम तल पर फँसे लोगों को फायर सर्विस यूनिट द्वारा एक्सटेंशन लेडर लगाकर प्रथम तल की खिड़की को तोड़कर रेस्क्यू कार्य किया गया, जिसमे परिवार के सभी लोगों को सकुशल बाहर निकल लिया गया तथा फायर यूनिट द्वारा आसपास के घरों तथा मकान के भूतल पर बनी संजीव ज्वेलर्स की दुकान में आग के फैलने से रोका गया । मौके पर उपस्थित उच्चाधिकारियों /जनसमूह द्वारा अग्निशमन विभाग / मुख्य अग्निशमन अधिकारी फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की गई । परिवारीजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh