जसराना के गांव अकबरपुर कुतकपुर में डेंगू से पीड़ित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। इस दौरान आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को उपचार दिया गया। कई लोगों के रक्त का भी परीक्षण किया। टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे भी किया गया। इस दौरान एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया।
अकबरपुर कुतुकपुर निवासी महिला शीतला देवी की डेंगू की बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज में रविवार को मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और गांव में दो जगह शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया। इस दौरान अधिकांश लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मिले। टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया गया। इस दौरान परिवार में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को गांव में गंदगी मिलने पर ग्राम प्रधान राम प्रकाश झा से सफाई कराने को कहा। ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारियों एवं ग्रामीणों की मदद से गांव में सफाई कराई। वही स्वास्थ्य टीम द्वारा गांव में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh