टूंडला को साफ-सुथरा व व्यवस्थित एवं ट्रैफिक जाम तथा अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण सम्बन्धितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार ने टूंडला शहर के अवैध अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने एवं शहर को साफ सुथरा व व्यवस्थित बनाने के लिए सोमवार को अपनी प्रशासनिक टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टूंडला-एटा चौराहा का निरीक्षण किया। वहां ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने एवं अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी टूंडला को निर्देश दिए कि वह अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करें एवं संबंधित व्यवसाईयों से वार्ता कर समन्वय बनाकर अतिक्रमण को हटाए। जिलाधिकारी ने चौराहे से लेकर स्टेशन तक, स्टेशन रोड का पैदल चलकर निरीक्षण किया और स्टेशन मार्ग पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने एवं दुकानदारों से वार्ता कर इसे हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय में स्वेच्छा से न हटाने पर पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर पूरी तरह अतिक्रमण को हटाया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी टूंडला को भी निर्देश दिए कि वह शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh