फिरोजाबाद। पेंशन बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर नई पेंशन स्कीम का विरोध प्रकट करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
धर्मेंद्र कुमार कृष्णज जिलाध्यक्ष अटेवा ने एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि कर्मचारी एवं शिक्षक काफी संख्या में भागीदारी निभा रहे है और आंदोलन को गति दे रहे हैं। यह सब आपके सहयोग एवं एकजुटता के कारण संभव हुआ है। प्रेम प्रकाश कुशवाह जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने गेट ने कहा कि जुलूस, पदयात्रा, रथयात्रा एवं धरना प्रदर्शन से पुरानी पेंशन का बहाली का संघर्ष निर्णायक दौर में है। हम सबको निरंतर और अधिक प्रयास करते हुए आंदोलनों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी होगी जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके। क्योंकि पुरानी पेंशन कर्मचारियों एवं शिक्षकों का गम्भीर और अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है। धीरे-धीरे ही सही पुरानी पेंशन का यह कारवां सम्पूर्ण देश में चुनावी एजेंडा बनकर सरकार पर प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से दबाव बना रहा है। क्योंकि पुरानी पेंशन हम सबके बुढ़ापे का सहारा है और इसे हम हासिल करके ही रहेंगे। डॉ साहब सिंह वर्मा एवं ओम प्रकाश ओझा रिटायर अध्यापक ने कहा कि हम नई पेंशन स्कीम से रिटायर हुए है। यह कितना पीड़ादायक है कि अपने अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद आज जिलाधिकारी फिरोजाबाद से अपनी फरियाद करने आए है। साथियों एकजुटता के साथ आप सभी इस नई पेंशन स्कीम का विरोध करे। इस दौरान मिनिस्ट्रियल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार, जेई संघ के दलवीर सिंह, वाहन चालक महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सीपी सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ के जितेंद्र सिंह, राजीव यादव, योगेश चंद्र यादव, नरेंद्र कुमार, रमेश कश्यप, ब्रजभान सिंह पुंडीर, राकेश प्रताप, पंकज कुमार, चंद्र देव, संजय कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार