-कई दुकानदारों एवं रेड्डी पटरी वालों का सामान किया जब्त, काटे चालान
फिरोजाबाद। शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर निगम द्वारा सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों के चालान किए। जबकि दुकान के बाहर रखें फुटपाथ का सामान जब्त कर लिया गया। नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा।
सोमवार को नगर निगम व पुलिस प्रशासन टीम ने सुभाष तिराहे से अतिक्रमण अभियान का शुभारम्भ किया। टीम ने दुकाने के बाहर फुटपाथ पर रखें सामान को जब्त करते हुए चालान किये। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा से अतिक्रमण किया गया, तो जुर्माने के साथ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं सड़को पर खड़े ठेलेवालों को सड़को को खाली करने की सख्त हिदायत दी। सड़को पर खड़े चार पहिया व दो पहियों वाहनों के चालन भी किये। नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुछ दुकानदारों ने सड़क के बाहर रखे सामान को हटा लिया। अभियान में मुख्य रूप से उपायुक्त नगर निगम, कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम सीओ सिटी, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी व प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।