फिरोजाबाद। एडीफाई बर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कक्षाओं में प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिसर में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एडीफाई बर्ल्ड स्कूल की कक्षा 12 वीं छात्रा भूमिका चेलानी ने अपनी कक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पेन इंडिया के सभी एडीफाई के विद्यालयों में भूमिका चेलानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सक्षम गुप्ता ने कक्षा दस में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्याालय का नाम रोशन किया है। इन दोनो छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। सक्षम गुप्ता को 21 हजार की धनराशि व भूमिका चेलानी को 15 हजार की धनराशि का चैक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर विद्यालय के डायरेक्टरर्स एवं प्रधानाचार्या शालिनी एडवर्ड ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डायरेक्टर मुकेश जैन छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में आपकी अपनी मेहनत से विद्यालय का नाम रोशन होंगा। इस दौरान डायरेक्टर्स ललतेश जैन, डॉ मयंक भटनागर, हेमंत अग्रवाल और विवेश अग्रवाल मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार