फिरोजाबाद। नगर के पॉलीवाल हॉल में फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा जनपद के टॉपर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 430 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विख्यात भटनागर, डॉ जफरुल इस्लाम ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलकर किया। कार्यक्रम में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के प्रथम द्वितीय तिथि स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के मेधावी छात्राओं को स्व .दादा बनारसी दास चतुर्वेदी, स्व.चक्रेश चक्रेश जैन उत्तर प्रदेश रत्न, स्व. आदित्य मित्तल, स्व.अमित गर्ग, स्व. रामलखन गुप्ता स्व. सुखरानी भटनागर, स्व. राजनारायण गुप्ता मुन्ना बाबू, दिलीप जिंदल, स्व. प्रमोद मित्तल, स्व. कृष्ण चंद्र अग्रवाल पूजा शॉप, स्व. सतीश गुप्ता इंपीरियल की स्मृति में छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक एफएच मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की 430 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल गर्ग व संचालन समिति के सचिव असलम भोला ने किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान नासिर खान, दीपक जैन, अभिनव गुप्ता, गगन सचदेवा, उमाशंकर यादव, कमल यादव, दिनेश यादव, गोविंद मित्तल, अमरीश अग्रवाल, सतीश चंद गुप्ता, अनुपम कुमार एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार