WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। रविवार शाम को फिरोजाबाद के राजा का ताल स्थित एफएम रॉयल गार्डन पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बूथ प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले बोलते हैं महंगाई नहीं है। बेरोजगारी के सवाल पर कहते हैं कि सौ में से चार ही बेरोजगार हैं। ये कोई सरकार के सवालों के जवाब हैं। उन्होंने इन मुद्दों पर पत्रकारों से सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि फेक एनकाउंटर में यूपी नंबर एक है। कमाल की पुलिस है यहां की। कितनी उंगली उठी है यहां की पुलिस पर। जब से यूपी में डायल 100 की जगह डायल 112 हुआ है तब से पुलिस ने अपना दाम बढ़ा दिया है। बिहार में हुईं हत्याओं के सवाल पर अखिलेश यादव पत्रकारों पर बिखर गए। उन्होंने कहा कि आप बिहार की घटनाएं देख रहे हैं और यूपी में जो हत्याएं हो रही हैं। उस पर सरकार से सवाल नहीं करते। आपके फिरोजाबाद में ही दरोगा की गोली मारकर हत्या की गई। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि सबसे अधिक हत्याएं यूपी में हो रही हैं। इंडिया गठबंधन के साथ पीडीए 80 सीटें जीतने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमने फिरोजाबाद में ग्लास सिटी के लिए प्रयास किए थे, लेकिन पूरे नहीं हो सके थे। जब भी सपा सरकार बनेगी यहां गिलास सिटी बनेगी। यहां मजदूरों को सेफ्टी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री जी से पूछा था कि आपने सबसे पहले परिवारवाद शुरू किया था। आप मुझसे पहले सांसद बने और मठ के मुखिया बन गए। ये भी परिवारवाद है। उन्होंने कहा कि अभी मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी और महंगी बिजली का है। हम गिलास सिटी इसलिए बनाना चाहते थे कि यहां से जुड़े मजदूर किस स्थिति में काम करते हैं। उन्हें उनका हक मिल सके। इस दौरान पूर्व सांसद अक्षय यादव, पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा, विधायक सिरसागंज, विधायक जसराना, पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव के अलावा सपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media