फ़िरोज़ाबाद के ओझा नगर इलाके में चल रही अवैध प्लास्टिक चूड़ी फैक्ट्री पर प्रशासन का चला चाबुक,सिटी मजिस्ट्रेट ने दो फैक्ट्रीयों को किया सीज, प्रशासन की कार्यवाही से मचा हड़कंप

वीओ -शनिबार को जिला प्रशासन गहरी नींद से जगा तो चल रहे अबैध फैक्ट्रीयों चाबुक चला दिया, दर्सहल में बीते दिन क्षेत्रीय लोगो ने फैक्ट्री के जहरीले प्रदुषण को लेकर आवाज बुलंद किया था, जिसको मीडिया ने प्राथमिक से दिखाया, जिसके बाद शनिबार की शाम करीव 5 बजे प्रसाशनिक अफसर सिटी मजिस्ट्रेट ने ओझा नगर पहुंचकर,अनमोल और आकाश प्लास्टिक अबैध फैक्ट्री को सीज कर कार्यवाही की ,प्रशासन की कायवाही से लोगो में मचा हड़कंप मच गया है, इस दौरान सिटी मस्जिटेड ने बताया है, फैक्ट्री संचानल की कोई प्रमाणित पेपर नहीं मिले है, जिसको लेकर फायर बिग्रेड और प्रशासन ने मिलकर कारवाही को दिया अंजाम

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार