फिरोजाबाद। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज फिरोजाबाद में रहेंगे। रविवार को राजा का ताल स्थित एफएम रायल में सुबह 10 बजे से होने वाले प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव और पूर्व सांसद अक्षय यादव भी मंच साझा करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12 बजे लखनऊ से चलेंगे। वहीं शिवपाल यादव का दोपहर 12 बजे शिविर में आना प्रस्तावित है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शनिवार शाम को ही आ गए। ये पहला अवसर है जब अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अन्य नेता बूथ प्रभारी, सह प्रभारी, सेक्टर और जोन प्रभारियों से सीधे संवाद करेंगे।
About Author
Post Views: 257