फिरोजाबाद। पचोखरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह कोटकी के निकट अनियंत्रित होकर आटो पलट गया। उसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने आटो सवार सब्जी विक्रेता को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने चालक और कैंटर को पकड़ लिया। सब्जी विक्रेता के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना रजावली के गांव तजापुर निवासी 45 वर्षीय महावीर सिंह सब्जी बेचता था। वह शनिवार सुबह चार बजे आटो से सब्जी खरीदने मंडी जा रहा था। चालक ने कोटकी के निकट अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे अनियंत्रित होकर आटो पलट गया। महावीर उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी दौरान पीछे से आए कैंटर ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि आटो चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीछाकर चालक को कैंटर के साथ पकड़ लिया। सब्जी विक्रेता के पुत्र विक्रम सिंह ने कैंटर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार