फिरोजाबाद। मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर भाजपा हाईकमान द्वारा सदर विधायक मनीष असीजा को वहां चुनाव प्रबंधन के लिए भेजा गया है। जहां पर वह पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही पूरे कार्यक्रम की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे।
‘‘हमारा विद्यालय’’…………..
शिकोहाबाद। हमारे देश में विद्या को देवी का स्थान दिया गया है और विद्यालय को ‘मंदिर’ का दर्जा दिया गया है। हमारी जिन्दगी का सबसे अहम और ज्यादा समय हम अपने विद्यालय में ही बिताते है। विद्यालय से ही हम हमारे भविष्य में पढ़ने वाले क्षेत्र को तय करते है, इसलिए विद्यालय सबकी जिन्दगी में बहुत मायने रखता है।
पीएस दबियाई विकासखंड शिकोहाबाद की प्रधानाध्यापक अर्चना वर्मा ने कहा कि विद्यालय जीवन की परंपरा कोई नई नहीं है। सदियों से हमारा देश ज्ञान का स्रोत रहा है। हमारे यहां आदिकाल से ही गुरुकुल परंपरा चली आ रही है। बड़े-बड़े राजा-महाराजा भी अपना राजसी वैभव छोड़कर ज्ञान-प्राप्ति के लिए गुरुकुल जाते थे। यहां तक कि ईश्वर के अवतार श्रीकृष्ण और श्रीराम भी पढ़ने के लिए गुरुकुल आश्रम गये थे। गुरू का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है, संसार को ऐसी सीख दी गई है। विद्यालय एक ऐसा पड़ाव है। जिससे हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है और गुजरना भी चाहिए, क्योंकि यह पड़ाव हमें हमारे भविष्य को संवारने में मदद करता है। ऐसे ही मेरे प्राथमिक विद्यालय में भिन्न-भिन्न सामाजिक एवं आर्थिक वर्ग के कई बच्चे अपने भावी जीवन की आधारशिला का निर्माण करते हैं। एक प्रधानाचार्या होने के नाते मैं समाज के प्रत्येक वर्ग से आने वाले सभी बच्चों को ऐसी संगति का असर छोड़ने की भरसक कोशिश करती हूॅ जिससे कि वे भिन्न वर्गों में ना बटकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जिसमें वे किसी भी सामाजिक, आर्थिक या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के ही क्यों ना हो वे इन सभी चीजों से ऊपर उठकर भारतीय होने पर गर्व करें और उन्हें भिन्न-भिन्न प्रकार की शैक्षिक, सह शैक्षिक गतिविधियों में शामिल करती हूॅ। जिससे वे देश के लिए कर्तव्यनिष्ठ बनें और श्रेष्ठ भारत का निर्माण करें।