फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर पुलिस ने चोरी गिरोह के 7शातिर बदमाशों सरस्वती स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1कार चोरी के मोबाइल फोन ओर नजायज हथियार बरामद किये है
वीओ -पुलिस हिरासत में जा रहे शातिर किस्म के चोर गिरोह है, पकड़े गए आरोपियों के नाम है विशाल, नीरू, शिवम्, साहिल, पंकज, नवनीत, भोला है, पुलिस की माने तो यह गिरोह आगरा मथुरा समेत कई जिलों में चोरी छिनेती की बारदातो अंजाम दे चूका है,थाना उत्तर पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत सातों आरोपीओ को सरस्वती स्कूल के पास बुधबार की तड़के 5 बजे गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ईको कार, एक दर्जन मोबाइल फोन ओर चोरी के उपकरण ओर नाजायज हथियार बरामद किये है, पुलिस ने आरोपियों को सुसगत धाराओं में जेल भेज दिया है
About Author
Post Views: 214