फिरोजाबाद। प्रदेश में दो अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में सोमवार को जनपद न्यायालय में कामबंद हड़ताल रही। अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंप कर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई।
अधिवक्ताओं ने बताया कि छह अगस्त को सुल्तानपुर में आजाद अहमद और नौ अगस्त को अलीगढ़ में अब्दुल मुगीस की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इन घटनाओं की निंदा करते हुए बार एसोसिएशन उ.प्र. ने सोमवार को हड़ताल करने का आह्वान किया था। इस कड़ी में सुबह से ही अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। बैठक कर दोनों घटनाओं की निदा की गई। इसके बाद कलक्ट्रेट पर एडीएम अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अधिवक्ताओं की सृुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और मृतकों के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव, महासचिव योगेंद्र बघेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष केके राजपूत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सह सचिव मधुर यादव, आनंद गौतम आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार