फिरोजाबाद। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं देश भक्ति गीतों पर बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर किया गया। इसके बाद बच्चों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें हैड गर्ल्स वंदना यादव, अर्थ हाउस कैप्टन आस्था गुप्ता, फायर हाउस कैप्टन रूद्र गोयाल, वाटर हाउस कैप्टन विराग जैन, एयर हाउस कैप्टन रोशनी को बनाया गया। इसके अलावा स्पोर्टस कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, अनुशासन कैप्टल एवं चीफ एडीटर बनाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश कर्दम ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के डायरेक्टर्स ललितेश जैन, मुकेश जैन, हेमंत अग्रवाल, डॉ मयंक भटनागर एवं प्रधानाचार्या शालिनी एडवर्ड ने छात्रों को दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार