महापौर कामिनी राठौर द्वारा शासन के निर्देशानुक्रम में मेरी माटी, मेरा देश अभियान एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजागरूकता बाईक रैली एवं तिरंगा पद-यात्रा निकाली गयी
शासन के निर्देशानुक्रम में मेरी माटी, मेरा देश अभियान एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजागरूकता बाईक रैली एवं तिरंगा पद-यात्रा, महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के 75 कार्मिकों की बाईक रैली को हरी झंडी दिखाने से हुआ जो सुभाष तिराहे से घण्टाघर,
रसूलपुर थाना होते हुए नगर के समस्त वार्डों में जाकर सम्पन्न हुई। इसके बाद महापौर एवं नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम के समस्त अधिकारियों, पार्षदगण, कर्मचारियों एवं डूडा विभाग की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सुभाष तिराहे से घण्टाघर तक तिरंगा पद यात्रा की गयी जिसमें सभी पद यात्री हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जय, वन्दे मातरम एवं इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम के अन्त में महापौर द्वारा सभी नगर- वासियों को अपने घरों पर अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने की अपील करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी जबकि नगर आयुक्त द्वारा देश के वीर शहीदों से प्रेरणा लेते हुए देश की समृद्धि में योगदान देने की अपील की गयी।