थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से 03 अदद ट्रान्सफार्मर कॉइल, 04 अदद बुसिंग रॉड पीतल, 05 कनेक्टर सिल्वर, 01 हैण्ड वायर कटर, 03 अदद आरी ब्लेड व एक मोटर साइकिल सीटी 100 UP80 GB 9050 बरामद ।

♦️📌 अभियुक्तगण पर विभिन्न जनपदों के थानों में आधा दर्जनों से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को मय 03 अदद ट्रान्सफार्मर कॉइल, 04 अदद बुसिंग रॉड पीतल, 05 कनेक्टर सिल्वर, 01 हैण्ड वायर कटर, 03 अदद आरी ब्लेड व एक मोटर साइकिल सीटी 100 UP80 GB 9050 के आज दिनाँक 14.08.2023 की सुबह 4 बजे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । उक्त सामान की चोरी के सम्बन्ध में थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद पर मु0अ0सं0 213/2023 धारा 136 विद्युत अधिनियम पंजीकृत है । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण 1. सन्दीप कुमार पुत्र सरनाथ सिंह निवासी जरार थाना बाह जनपद आगरा 2. मायाराम पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी कोट सिंधावली थान बाह जनपद आगरा के विरुद्ध मु0अ0सं0 143/2023 धारा 411 भादवि पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सन्दीप कुमार पुत्र सरनाम सिंह निवासी जरार थाना बाह जनपद आगरा
2. मायाराम पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी कोट सिंधावली थान बाह जनपद आगरा

अभियुक्त से बरामदगी –
03 अदद ट्रान्सफार्मर कॉइल, 04 अदद बुसिंग रॉड पीतल, 05 कनेक्टर सिल्वर, 01 हैण्ड वायर कटर, 03 अदद आरी ब्लेड व एक मोटर साइकिल सीटी 100 UP80 GB 9050

आपराधिक इतिहास –
1. सन्दीप कुमार पुत्र सरनाम सिंह निवासी जरार थाना बाह जनपद आगरा – निल
2. मायाराम पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी किधावली थान बाह जनपद आगरा
A. मु0अ0सं0 918/2016 धारा 136 भा0वि0अ0 थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
B. मु0अ0सं0 937/2016 धारा 136 भा0वि0अ0 थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
C. मु0अ0सं0 938/2016 धारा 136 भा0वि0अ0 थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
D. मु0अ0सं0 209/2011 धारा 136/427 भा0वि0अ0 थाना नारखी फिरोजाबाद
E. मु0अ0सं0 526/2011 धारा 380/411/457 भा0वि0अ0 थाना फतेहाबाद आगरा
F. मु0अ0सं0 547/2011 धारा 401/411 भा0वि0अ0 थाना बाह आगरा
G. मु0अ0सं0 359/2016 धारा 147/323/498ए भादवि व 3/4 द0प्र0अ0 थाना बाह

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष संजुल पाण्डेय थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
2- प्रभारी एसओजी मय टीम जनपद फिरोजाबाद
3- व0उ0नि0 श्री कृपाल सिंह थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
4- का0 155 रामनिवास थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
5- का0 187 मोहन सिंह थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
6- का0 483 अमित कुमार थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
7- है0का0 39 शशिपाल पीआरवी 675 थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
8- है0का0 208 नरेन्द्र कुमार पीआरवी 675 थाना नसीरपुर फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार