थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा ग्राम लतीफपुर कोटला में हुए दो पक्षों के मध्य फायरिंग में थाना नारखी पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहे दो अपराधियों को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार , कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ।
दिनाँक 11.08.2023 को एस.आर.के इण्टर कालेज कोटला में हुए आपसी झगडे को लेकर दो पक्षो प्रथम पक्ष के 1.राहुल पुत्र देवकी नन्दन, 2.रोहित पुत्र घनश्याम, 3.प्रशान्त उर्फ रामू पुत्र लल्लू यादव, 4.सुनील यादव पुत्र लल्लू यादव, 5.शिवम पुत्र रामनरेश, 6.करन यादव उर्फ कर्ना यादव पुत्र राघवेन्द्र व द्वितीय पक्ष के 7. रोबिन पुत्र चन्द्रवीर, 8.अतुल पुत्र किशनलाल निवासीगण लतीपुर कोटला थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद, 9. मोहित उर्फ छोटू, 10.सौरभ उर्फ पप्पू निवासीगण कछपुरा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद के मध्य एक दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नियत फायर किये थे जिससे ग्राम लतीफपुर में अफरा तफरी एवं भय का माहौल बन गया था लोग डर के कारण घरो में गेट बन्द कर छिप गये थे के सम्बन्ध में थाना नारखी पर मु0अ0सं0 356/23 धारा 147/148/149/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत है ।
उक्त के क्रम में श्री आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्री सर्वेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व श्री अनिवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमें गठित की गयी ।
उक्त आदेश के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 356/23 धारा 147/148/149/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वाछित चल रहे दो अभियुक्तगण 1- राहुल यादव पुत्र देवकी नन्दन निवासी ग्राम लतीफपुर कोटला थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष , 2- करन उर्फ कर्ना पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लतीफपुर कोटला थाना नाऱखी जनपद फिरोजाबाद उम्र लगभग 21 वर्ष को पुलिस मुठभेड में दिनांक 13.08.2023 की रात्रि में महासिंहपुर तिराहा कोटला नारखी रोड से किया गिरफ्तार । कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए । उक्त के सम्वन्ध में थाना नारखी पर मु0अ0सं0 358/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास
1- राहुल यादव पुत्र देवकी नन्दन निवासी ग्राम लतीफपुर कोटला थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद – मु0अ0सं0 356/23 धारा 147/148/149/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट
मु0अ0सं0 358/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
2- करन उर्फ कर्ना पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लतीफपुर कोटला थाना नाऱखी जनपद फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 356/23 धारा 147/148/149/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट
बरामदगीः-
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. एक अदद मिस कारतूस तमंचा में फंसा हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीमः-
1. श्री विजय कुमार प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 राजवीर सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 जाहिद अली थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. आरक्षी 720 सुनील कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. आरक्षी 770 विनोद सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
6. आरक्षी 579 डूंगर सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।