स्वतंत्रता दिवस को लेकर SSP ने फ़िरोज़ाबाद शहर में किया पैदल मार्च, इस दौरान शहर की हर गतिविधि को जाँचा परखा, इस दौरान असामाजिक तत्त्व के लोगो को मेसेज दिया है किसी ने शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की बक्सा नहीं जाएगा

फ़िरोज़ाबाद शहर फिजा बद रंग न् हो इसको लेकर ssp आशीष तिवारी और पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस लिया, असमाजिक तत्व के लोगो मेंसेस देने के लिए ssp आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेश कुमार और पुलिस फ़ोर्स के साथ फ़िरोज़ाबाद शहर में पैदल मार्च किया,इस दौरान पुलिस ने शहर की हर गतिविधि को जाँचा परखा, पुलिस का यह पैदल मार्च नालबंद चौराहे से शुरू होकर सदर बाजार होते हुये सुभाष चौराहे पर सम्पन्य किया गया,

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh