मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर में निकली तिरंगा यात्रा
फिरोजाबाद। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा तिलक इंटर कॉलेज से निकाली गई। तिरंगा यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों और समाज सेवियों ने प्रतिभाग किया।
तिरंगा यात्रा का एसडीएम सदर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। तिरंगा रैली में तिलक इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और इस्लामिया इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा तिलक इंटर कॉलेज से प्रारम्भ हुई, जो गांधी पार्क चौराहा, छिंगामल का बाग, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड, आर्य नगर होते हुए वापस तिलक इंटर कॉलेज पहुंचकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम संयोजिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि शासन के आदेश पर मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत यह रैली निकाली गई है। चरणबद्ध तरीके से अन्य कार्यक्रम भी 15 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा लगाने के लोगों से अपील की गई। कार्यक्रम में तहसीलदार रवि सोनकर, तिलक कॉलेज के प्राचार्य अग्रवाल, हरिओम झा, पंकज भारद्वाज, सीमा गुप्ता, सीपी सिंह, हिमांशु शर्मा, असलम भोला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।