जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट से मिनी मैराथन का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन तथा उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं को अमृत काल के पंचप्रण एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने अमृत काल के पंचप्रण में विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर विस्तार से बताया। उन्होंने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं की गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इस के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।
इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्त प्रदेश अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल स्वयं को बल्कि समुदाय, परिवार, मित्र को भी नशा मुक्त करेंगे हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त कराएंगे। हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे।
मैराथन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे, क्रीडा अधिकारी, डीपीआरओ नीरज सिन्हा,पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी सदर, नेहरू युवा केंद्र अधिकारी, स्काउट गाइड, विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राएं एनसीसी केडेट्स, मैराथन में दौड़ने वाले युवक, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।