फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन का आयोजन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुकुंद मिश्रा राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह केंद्रीय मंत्री रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में फिरोजाबाद महानगर के व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा है कि नगर निगम फिरोजाबाद की संपत्ति शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने मार्केट के किराएदार दुकानदार का नाम ट्रांसफर नामांतरण की प्रक्रिया विगत 10 वर्ष से रुकी हुई है। जिसको लेकर व्यापारियों ने नगर निगम महापौर कामिनी राठौर को ज्ञापन देकर मांग की थी। जिसके फलस्वरूप नगर निगम की बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास होकर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास प्रमुख सचिव के पास नाम परिवर्तन का प्रस्ताव रखा हुआ है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से शुरू कराने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष, रमाशंकर यादव दादा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पवन दीक्षित पूर्व पार्षद, सुभाष यादव, राजपाल यादव आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh