फिरोजाबाद। मिशन मोदी अगेन पीएम की एक बैठक अशोक रिसोर्ट ककरऊ चौराहे पर सम्पन्न र्हुअ। बैटक में 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
जिलाध्यक्ष दीपक चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में कार्यकर्ता जुट जाये। और जिले के हर घर में एक मोदी बनायें। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 घंटे में 20 घंटे काम करते है। उसी प्रकार सभी लोग एक घंटे के लिए मोदी बन जाये और हर घर एक मोदी बनाने का काम करें। देश को विश्व गुरू बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का काम करें। जिला महामंत्री जितेन्द्र जादौन ने कार्यकर्ताओं को मोदी जी के विकास कार्यो की उपलब्धियों बताई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन दिनेश सिंह जादौन ने की। इस दौरान अजय झा, शालू सिंह, इस्त्याक अली, सुभाष गौर, हरिओम शाक्य, शिवम, राजेश राठौर, रविन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।