फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के बाबा की शाला की समीप हाइवे पर आवारा साड़ से बचने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से टाकराई, हादसे में दम्पति की हुई दर्दनाक मौत,बाइक सवार दंपति औरया से दिल्ली जा रहे थे
वीओ – तेज रफ़्तार के कहर ने दम्पति की जान ले ली, ताज़ा मामला है बीती रात का, बाबा की शाला के समीप हाइवे पर तेज रफ़्तार बाइक के सामने अचानक आवारा साड़ आ गया जिसके बचने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, हादसा इतना भयंकर था की पति पत्नी की मोके पर ही मौत हो गयी,मोके पर पहुंची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, बताया जाता है औरया निवासी अनुपम ओर उसकी पत्नी प्रीति बाइक से दिल्ली जा रहे थे, इसी दौरान बाबा की शाला के समीप सडक दुर्घटना का शिकार हो गए,
About Author
Post Views: 210