फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में नौ अगस्त क्रांति दिवस स्मृति में विधानसभा फिरोजाबाद के प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर स्तरीय समाजवादी जन पंचायत का आयोजन किया गया।
कोटला मौहल्ला में सेक्टर प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक जगमोहन यादव (प्रदेश सचिव छात्रसभा) ने सेक्टर एवं बूथ प्रभारी व बूथ कमेटी के सभी सक्रिय सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी व्यक्तियों के साथ पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान सपा नेताओं ने जन समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही पूर्व में सपा सरकार द्वारा कराएं गए विकास कार्यो में चर्चा की। कार्यक्रम में अवनींद्र यादव प्रदेश सचिव सपा ने कहा समाजवादी सरकार में जितना विकास कार्य हुए है, उतने किसी सरकार में नहीं हुआ है। भाजपा सरकार में आम जनमानस मंहगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है। 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत कर भाजपा को हराने का काम करें। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेश संखवार, सेक्टर प्रभारी शालू यादव, वरिष्ठ सपा नेता सिंह राज सिंह यादव, लक्ष्मण सिंह यादव, अर्जुन सिंह यादव, कमल सिंह जाटव, सुभाष सविता, अनीप यादव, प्रवीन कुमार, जगमोहन यादव, गुड्डू यादव, सुभाष सविता, फिरासत अली, अनिप यादव, प्रवीन कुमार, गुड्डू जाटव, कोऑर्डिनेटर कमलेश यादव महानगर महासचिव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार