उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद श्री हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक 09.08.2023 दिन बुधवार को समय अपरान्ह 01:30 बजे से ए०डी०आर० भवन पर जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.09.2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। उपरोक्त बैठक में श्री राजीव सिंह, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 9, फिरोजाबाद उपस्थित रहे।
बैठक में दिनांक 09.09.2023 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0पी0ए0 एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र अति शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक# अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी श्री राजीव सिंह द्वारा उपस्थित समस्त बैंक प्रबन्धकों को अधिकाधिक वादों के निस्तारण एवं इस कार्यालय को अतिशीघ्र नोटिस प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। ताकि उपरोक्त नोटिसों का तामीला समय से किया जा सके।
बैठक में प्रबंधक लीड बैंक श्री सुरेश करेरा भारतीय स्टेट बैंक, इण्डियन बैंक के प्रबन्धक श्री सुजीत कुमार, बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक श्री गौरव प्रताप यादव, केनरा बैंक के प्रबंधक श्री अजय चन्द्र, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह, सैण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबन्धक श्री हरेन्द्र सिंह, इण्डियन ओवरसीज बैंक के प्रबन्धक श्री शिवेन्द्र पाठक, एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक श्री सौरभ सविता एवं आर्यावर्त बैंक के प्रबंधक श्री विवेक कुमार जैन व अन्य बैंक प्रबन्धक उपस्थित रहे।