-निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्यदायी संस्था को गुुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने चंद्रवार स्थित दिगम्बर जैन तीर्थ मन्दिर पर्यटन स्थल विकास कार्याें का जायजा लिया। वहां बने नव निर्मित हॉल का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को निरीक्षण के दौरान नव निर्मित हॉल में लगे दरवाजे, जंगलें, खिडकियां व उनमें लगे कुण्डों की गुणवत्ता सही नही मिलने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कार्यांे को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करंे। वहीं मौके पर नव निर्मित हॉल की पैमाइश कराई गई जो भी सही नहीं मिली। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी समय से उपस्थित रहें। स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं के रख-रखाव की व्यवस्था सही नही मिलने पर फार्मासिस्ट को कडे़ निर्देश दिए कि दवाओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करें और उनकी उपलब्धता बनाए रखे।ं जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पडें़। उन्होेने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी, डिलिवरी रूम, डिस्पेंसरी, डाक्टर्स रूम, इमरजेन्सी रूम तथा कोल्ड चैन रूम मंे जाकर वहां की व्यवस्थाओं एवं रख रखाव को देखा तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर विकल्प उपस्थित रहीं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार