“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत फिरोजाबाद पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप पॉक्सो एक्ट के मामले में अभियुक्त गुलफाम को मा0 न्यायालय द्वारा 04 वर्ष की कठोर करावास की सजा एवं 16 हजार रुपये के जुर्माने से कराया गया है दण्डित ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के संयुक्त निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना एका पर पंजीकृत मु0अ0सं0-157/21 धारा 354 ख, 323,506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियुक्त गुलफाम पुत्र जहरुद्दीन निवासी नगला स्वेटा थाना एका जनपद फिरोजाबाद को माननीय पॉक्सो-03 न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए 04 वर्ष का कठोर कारावास व 16000 रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है । अभियुक्त द्वारा पीड़िता के साथ छेडखानी करने का अपराध किया गया था ।