थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दो दिन पूर्व धातरी पैट्रोल पम्प एनएच-02 से चोरी हुए ट्रक (बारह चक्का) को बरामद करते हुए ट्रक चोर गिरोह के 01 शातिर अभियुक्त सियाराम को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । 📌📌

👉 दिनांक 2/3-08-23 की मध्य रात्रि को धातरी स्थित पैट्रोल पम्प से एक ट्रक हुआ था चोरी ।
👉 गिरफ्तार अभियुक्त सियाराम व उसके सभी फरार साथी पेशे से हैं ट्रक ड्राइवर ।
👉 गिरोह के सदस्य चोरी किये गये ट्रक को बेचने की कर रहे थे तैयारी ।
👉 शातिर चोरों द्वारा पुलिस से बचने के लिए ट्रक का जीपीएस सिस्टम निकालकर यमुना नदी में फैंक दिया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना सिरसागंज पर पंजीकृत अ0सं0 502/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात में चोरी गये ट्रक (बारह चक्का) रजि0 नं0 यूपी 83-सीटी-8187 की बरामदगी एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन व्यक्ति, व माल मुल्जिमान की तलाश से मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ट्रक (बारह चक्का) रजि0 नं0 यूपी 83-सीटी-8187 को अभियुक्त सियाराम पुत्र चन्द्रभान सिंह जाट निवासी ग्राम सुखा थाना मुरसान जिला हाथरस के कब्जे से आज दिनांक 07.08.23 को समय 08.05 बजे करहल रोड थाना क्षेत्र सिरसागंज से बरामद कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सिरसागंज कानूनी कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है ।

🔘 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. सियाराम उम्र 37 वर्ष पुत्र चन्द्रभान सिंह जाट निवासी ग्राम सुखा थाना मुरसान जिला हाथरस ।

🔘 फरार अभियुक्तगण के नाम व पतेः-
1-बृजेश पुत्र भिक्की सिंह जाट निवासी ग्राम सुखा थाना मुरसान जिला हाथरस ।
2-लोकेन्द्र पुत्र धीरी सिंह जाट निवासी ग्राम सुखा थाना मुरसान जिला हाथरस ।
3-किशन पुत्र उदयवीर जाट निवासी ग्राम सुखा थाना मुरसान जिला हाथरस ।
4-विनोद पुत्र छोटेलाल जाट निवासी ग्राम सुखा थाना मुरसान जिला हाथरस ।
5-विकास पुत्र राकेश जाट निवासी मुगरिया थाना मुरसान जिला हाथरस ।

🔘 बरामदगीः-
1.चोरी किया हुआ ट्रक (बारह चक्का) रजि0 नं0 यूपी 83-सीटी-8187.

🔘 अभियुक्त सियाराम का अपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 502/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद ।

🔘 फरार अभि0 विकास का आपराधिक इतिहासः-
1- अ0सं0 249/22 धारा 323/342/394/411/504 भादवि थाना मुरसान (हाथरस)
2- अ0सं0 502/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद ।

🔘 गिरफ्तार/ बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री आनन्द सिंह थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
3-हे0का0 553 विजय कुन्तल थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
4-हे0का0 1051 पवन कुमार थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
5-कानि0 97 राहुल कुमार थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh