फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान के तत्वावधान में पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन धारा ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें समाज के दस लोगों ने ब्लड डोनेट कर रक्तदान महादान अभियान में अपना सहयोग किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ, विप्लव पालीवाल अध्यक्ष यूपी पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान, गोपाल पालीवाल महामंत्री, संदीप पालीवाल आगरा, मयंक पालीवाल मथुरा, डा. अविनाश पालीवाल एवं राजीव कुमार पालीवाल कुक्कू ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में फीरोजाबाद नगर व जिले भर से दस समाज बंधुओ ने रक्त दान किया। रक्तदान शिविर सुनील पालीवाल (सोनू) व सौम्य पालीवाल के सहयोग से आयोजित किया गयां। रक्तदान शिविर में वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़ा कोई दान नहीं है। हर किसी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से कोई कमी नहीं आती है। इस दौरान गिरीश पालीवाल, सुनील पालीवाल, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे।