थाना लाइनपार पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 अभियुक्तों 1-पंचम, 2-सनोज, 3-सचिन को किया गया गिरफ्तार ।
👉 तीनों अभियुक्त थाना लाइनपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/23 में थे वांछित ।
👉 अभियुक्त पंचम को घायल अवस्था में किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना लाइनपार पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा ढोलपुरा पुलिस के नीचे रेलवे लाइन के पास चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की घेराबंदी व जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है एवं 02 को मौके से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचा, 03 खोखा कारतूस एवं 04 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं । घायल अभियुक्त पंचम को पुलिस सुरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-पंचम पुत्र रघुपति सिंह निवासी ठार नेपाल थाना लाइनपार जनपद जनपद फिरोजाबाद ।
2-सनोज पुत्र पंचम निवासी ठार नेपाल थाना लाइनपार जनपद जनपद फिरोजाबाद ।
3-सचिन पुत्र पंचम ठार नेपाल थाना लाइनपार जनपद जनपद फिरोजाबाद ।