फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन द्वारा एक शिकायती पत्र सीओ सदर को सौंपा है। जिसमें जिलाध्यक्ष रिषभ यादव ने कहा कि पीड़ित पर पुलिस द्वारा न्याय के स्थान पर राजीनामा का दबाब बनाया जा रहा। अगर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा।
शनिवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रिषभ यादव अपने किसान संगठन के पदाधिकारियों को लेकर सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें थाना रसूलपुर बरगतपुर निवासी सोपाली राम पुत्र श्रीलाल के द्वारा थाना बसई मौहम्मदपुर में दहेज उत्पीड़न का एक अभियोग दर्ज कराया गया था। जिसमें अभियुक्त मोनू, शानू पुत्र श्यामबाबू, रामरती पत्नी श्याम बाबू निवासी गढीतिवारी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा मामले में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस मुलजिमों को बचाने एवं राजीनामा का दबाब बना रही है। हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर अपराधियों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन चौधरी, रजत यादव, संचीत यादव, जीतू सविजा, जितेन्द्र यादव, बंटी कुमार, अनीश, आजाद अली, आशीष कुमार, भोला जाटव, गोपी जाटव अदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया