थाना एका पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा सर्राफा कारोबारी से एनजीओ के रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 64 लाख की ठगी करने वाले 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।
👉 अभियुक्तों ने सर्राफा कारोबारी से एनजीओ रजिस्ट्रेशन के नाम पर की थी 64 लाख की ठगी ।
👉 अभियुक्तों से मोबाइल, लेपटॉप, 02 कार सहित अन्य सामान बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना एका पर पंजीकृत मु0अ0सं0 272/2023 धारा 406/420/467/468/471/411 भादवि में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना एका पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी के आधार पर चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तगण 1. अमित कुमार मुटरेजा 2. सुनील 3. दीपेश चौधरी दिनांक 04.08.2023 को रजावली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक सोने की चैन मय पैण्डल वजनी करीब 30 ग्राम, अंगूठी डायमण्ड , नगद चार लाख रुपये, 05 अदद मोबाइल फोन, लैपटॉप एचपी कम्पनी का मॉडल न0 06MT7KS4, 15 पासबुक, एक डायरी काली, दो कॉपी, एक जन्म पत्रिका, 01 आधार कार्ड रामप्रकाश दोषाद पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी वार्ड न0 06 बैलासर चुरु राजस्थान, ब्रिजा विटारा न0 HR 26 ED 9005 तथा वरना कार रजि0न0 HR 98 K 0566 बरामद की गयी है । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरणः-
वादी राहुल गुप्ता निवासी एका ने थाना एका पर तहरीर दी कि मैं एक एनजीओ का रजिस्ट्रेशन कराना चाहता था जिसके सम्बन्ध में मेरी मुलाकात दीपेश से हुयी । दीपेश ने मेरी बात अमित से करवायी जिसने खुद को एक ऑफीसर बताते हुए कहा कि एनजीओ का रजिस्ट्रेशन की फीस एवं एनजीओ फण्ड दिलवाने के लिए 64 लाख रुपये की ठगी की । थाना एका पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा ठगी का खुलासा करते हुए ठगी में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. अमित कुमार मुटरेजा पुत्र हेमराज पुत्र मुटेरज नि0 प्लॉट न0 05 छ-14 सैक्टर -05 जवाहर नगर थाना जवाहर नगर जयपुर राजस्थान ।
2. सुनील पुत्र रमेश सिसोदिया नि0 C 2184 सुशान्त लॉक-01 ब्लॉक C-2 गुरुग्राम थाना सुशांत लॉक हरियाणा ।
3. दीपेश चौधरी पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी अनगदा पोस्ट कुरसंदा थाना सादाबाद जिला हाथरस ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमित कुमार मुटरेजा-
1. मु0अ0सं0 558/21 धारा 406/420/467/468/471/506 भादवि थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 272/2023 धारा 406/420/467/468/471/411 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुनील-
1. मु0अ0सं0 272/2023 धारा 406/420/467/468/471/411 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
अभियुक्त दीपेश का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 272/2023 धारा 406/420/467/468/471/411 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक सोने की चैन मय पैण्डल वजनी करीब 30 ग्राम
2. अंगूठी डायमण्ड
3. नगद चार लाख रुपये
4. 05 अदद मोबाइल फोन जिसमें सैमसंग 523 अल्ट्रा, रैडमी 7A, XIAOMI 11 LITE NE, IPHONE 12 PRO, OPP0 V-12,
5. लैपटॉप एचपी कम्पनी का मॉडल 0न0 06MT7KS4
6. 15 पासबुक
7. एक डायरी काली
8. दो कॉपी
9. एक जन्म पत्रिका
10. एक आधार कार्ड रामप्रकाश दोषाद पुत्र हनुमान प्रसाद नि0 वार्ड न0 06 बैलासर चुरु राजस्थान,
11. ब्रिजा विटारा न0 HR26ED9005
12. वरना कार रजि0न0 HR98K0566
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद ।
2. निरी0 नितिन कसाना प्रभारी साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
3. निरी00 रजित वर्मा साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
4. व0उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह धामा थाना एका, फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 नैपाल सिंह थाना एका, फिरोजाबाद ।
6. का0 760 अशोक कुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।
7. का0 1129 अमित कुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।
8. का0 739 रवि कुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।
9. मु0आ0 सुनील कुमार साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0आ0 शिवकुमार दुबे साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
11. आरक्षी अंकित वर्मा साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
12. आरक्षी हरिमोहन सिंह साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
13. आरक्षी मोहन ठाकुर साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
14. आरक्षी अक्षय साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।