थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध चरस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के नेतृत्व में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05/08/2023 को लालपुर इशियाक की आरा मशीन से 150 कदम दूर से अभियुक्त अंसार को 350 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अंसार उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 440/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक,
लालपुर इशियाक की आरा मशीन से 150 कदम दूर दिनाँक 05/08/2023
बरामदगी का विवरण –
अभियुक्त से नाजायज 350 ग्राम चरस बरामद ।
अभियुक्तगण का विवरण –
अंसार पुत्र अल्लाहदीन निवासी गली नं0 08 करीमगंज थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 440/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उप नि0 श्री शिव सेवक वाजपेई थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।
कां0 887 उग्रसेन थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।