पीआरवी-0657 पर तैनात पुलिसकर्मियों की सजगता ने बचायी युवती का जान ।

पीआरवी-0657 की सूचना मिली कि एक महिला भूड़ा नहर पुल से नहर में कूदने जा रही है । उक्त सूचना पर पीआऱवी कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुँच कर देखा कि एक महिला नहर में कूदने की कोशिश कर रही है । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त महिला को राहगीरों के मदद से नहर में कूदने से बचा लिया ।
पीआरवी कर्मचारियों ने उक्त महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरा नाम कल्पना (काल्पनिक नाम) है । मैं थाना शिकोहाबाद की रहने वाली हूँ । लङकी की उम्र लगभग 20 वर्ष है जिसे थाना शिकोहाबाद हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया । पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचने से उक्त महिला की जान बचायी जा सकी ।

पीआरवी द्वारा किए गये सराहनीय कार्य की जनमानस में सराहना की जा रही है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया