फिरोजाबाद। मेरी मांटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनपद में 9 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों, स्थानीय निकायों में राष्ट्रभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी रूप रेखा व व्यापक तैयारियों को लेकर डीएम ने अधीनस्थों की बैठक ली।
डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देेने वालों व सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने वालों के परिजनों का सम्मान हमारा कर्तव्य है। उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ जनपदवासियों से भी अपील की है कि वह इन कार्यक्रमों में हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाऐं। अपनी सेल्फी के साथ पोर्टल पर फोटो अपलोड करें। उन्होने जनपद में चार लाख 21 हजार से अधिक ध्वज वितरण व लगवाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी विभागों को अलग-अलग लक्ष्य आवंटित किए हैं। सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि 9 अगस्त को सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा कलश स्थापना की जाएगी। अमृत कलश हेतु ग्राम पंचायत की मिट्टी का संग्रहण किया जाएगा। 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरों की गाथा से सम्बन्धित कहानियों का वाचन होगा। 12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी, एनवाईके के सदस्यों द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर मेराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। 13 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों व आंगनबाडियों बच्चों हेतु मध्यान्ह मीठी खीर सहित विशेष भोजन की व्यवस्था की जाएगी। 14 अगस्त को बच्चों हेतु कठपुतली व जादू कार्यक्रम होगा। 15 अगस्त पर जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों में मांटी कलश तैयार कर, झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूहगायन होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, डीडीओ महेन्द्र प्रताप यादव, बीएसए आशीष पाण्डेय, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, पीडी प्रदीप पाण्डेय