फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में बुधवार की रात्रि चोरों ने घंटाघर के समीप तीनों दुकानों में दस्तक दी। चोर दो दुकानों से नकदी तथा सामान चोरी कर ले गए। दुकानदारों ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक घंटाघर चौराहे के समीप मिथलेश कुमार जैन की फटे पुराने नोट बदलने व शादी समारोह में पहनने वाली नोटों की माला की दुकान है। चोर वहां से कई नोटों की मालाएं, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गये। चोर दुकान के अंदर छत के रास्ते से दाखिल हुए। वहीं चोरों ने बगल में जगदीश शीशे वाले की दुकान को अपना निशाना बनाया। वहॉ से चोरों ने गुल्लक तोड़ दी। उसके बाद लेडीज बीयर की दुकान पर धावा बोला। चोर लेडीज वीयर की दुकान से कुछ नहीं ले जा सके। दुकानदारों ने चोरी की घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस चोरों के बारे जानकारी करने का प्रयास कर रही। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगला और जानकारी करने में जुट गई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया