फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैला देवी मंदिर परिसर में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 175 मरीजों का परीक्षण कर दवा प्रदान की।
गुरूवार को कैला देवी मंदिर परिसर में सीएमओ रामबदन के निर्देश पर एक स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। स्वास्थ्य कैंप में चिकित्सकों ने आई फ्लू से संबंधित मरीजों की आंखो का परीक्षण कर दवा प्रदान की। साथ ही बुखार एवं अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों की जांच की गई। वहीं उनको निःशुल्क दवा प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ नितिन जग्गी, डॉ प्रियंका कुशवाहा, डॉ इमरान सलीम, अनूप कश्यप फार्मिस्ट, स्वदेश कुमार एलटी, पंकज दीप, अब्दुल शहीद, पूर्व पाषर्द हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, नीरू कुमारी, आशीष दिवाकर, हिमांशु शर्मा, गुल्लू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 230