यातायात पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों के कांटे चालान
फिरोजाबाद। सड़क पर अतिक्रमण से लगने वाले जाम को लेकर यातायात पुलिस सख्त है। बुधवार को यातायात पुलिस ने बस स्टेंड से सिनेमा चौराह तक फुटपाथ पर खड़े ठेल एवं खोमचे वालों को हटवाया। साथ ही सड़क पर खड़े दो पहिया वाहन को चालन भी काटे।
यातायात पुलिस ने बस स्टेंड से लेकर सिनेमा चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान यातायात पुलिस ने सड़क पर खड़े ठेले वालों हटवाया। साथ ही एचडीएफसी बैंक एवं एक्सीस बैंक के बाहर सड़क पर खड़े दो पहिया वाहनों के चालान काटे। वहीं दो पहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाकर थाने पहुंचाया। उन्होंने बैंक मैंनेजरों से सड़क पर वाहन नहीं खडा कराने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस की कार्रवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार