नूंह घटना में मृतक और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग
-राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के पदाधिकरियों ने प्रधानमंत्री के संबोधित ज्ञापन सौंपा
फिरोजाबाद। हरियाण के जिला नूंह में भगवा यात्रा निकाले जाने के दौरान की गई पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना का सुहागनगरी में विरोध किया गया। बुधवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
बुधवार को राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि हरियाणा के जिला नूंह में हिंदू संगठनो द्वारा भगवा यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें विशेष समुदाय के लोगों ने भगवा यात्रा पर पथराव, गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया, जो घिनौना व निंदनीय कृत्य है। वहीं विशेष समुदाय के लोग पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बाबजूद भी हिंसक घटनाएं करते रहे। इस हिंसक कृत्य में दो होमगार्ड्स की मौत हो गई। दस से ज्यादा पुलिसकर्मी व आम नागरिक भी घायल हो गए है। वहीं हरियाणा के मानेसर, गुडगांव, सोहना, फरीदाबाद, पलवल जिले भी हिंसा की चपेट में आ गए है। हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाण के मुख्यमंत्री से उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के साथ हिंदूओं को सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग की है। वहीं हिंसा में मृतक होमगार्ड्स के परिजनों को 50 लाख रूपये व घायलों को पांच-पांच लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव विपिन वित्थरिया, आगरा मंडल अध्यक्ष सतीश बाबा चक, रूपेश भदौरिया, आचार्य अनूपकृष्ण राजौरिया, अवधेश चौहान, राजू चक, हिमांशु गर्ग, सीटू चक, सौरभ राठौर, उमेश बघेल, राजेश राठौर, अजीत राठौर, सत्यप्रकाश राठौर, श्यामवीर, सोनू, मुनेश, सचिन दीक्षित, राजकुमार राठौर आदि मौजूद रहे।