फिरोजाबाद के दो युवकों के साथ हुआ दिल दहला देने वाला भयानक हादसा
यह मामला गांव देवली के बाईपास का है बीते दिन फिरोजाबाद के दो खाला ज़ात भाई अपनी ननसाल देवली गए हुए थे आज सुबह नाश्ता करने के लिए अपने मामू के बेटे के साथ चौराहे पर खड़े हुए थे जिसमें दो काला ज़ात भाई
एक निवासी जाटवपुरी आमिर नामक युवक और दूसरा निवासी मोहम्मद गंज सैफ नामक युवक और तीसरा उनके मामू का बेटा निवासी देवली कैफ़ नामक युवक तीनों युवक घर से नाश्ता करने के लिए निकले थे देवली रोड पर तीनों युवक बाइक पर खड़े हुए थे ट्रक ने तीनों युवकों को रौंददिया मौके पर ही तीनों युवकों की मृत्यु हो गई बतादें फिरोजाबाद से दोनों युवक अपनी नानसाल देवली बीते दिन पहले ताज़िया देखने गए थे।।
About Author
Post Views: 227