यातायात पुलिस टीम द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त/ हटवाया गया साथ ही सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराया गया । 🟣
👉 आज दिनांक 02.08.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर / यातायात के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा मय ट्रैफिक पुलिस बल के सुभाष तिराहा जैन मन्दिर से नगर निगम मार्केट की तरफ, एच0डी0एफ0सी0 बैंक के सामने व गाँधी पार्क चौराहे से सेन्ट्रल चौराहे तक मार्केट के दोनो तरफ से अतिक्रमण व अवैध रूप से खडे वाहनों को हटवाया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है तथा एच0डी0एफ0सी0 बैंक से अवैध पार्किंग एंव ट्रामा सेन्टर व गॉन्धी पार्क चौराहे से अतिक्रमण हटवाकर यातायात को सुचारु रूप से संचालित कराया गया है । इस अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के थानों का पुलिस बल भी मौजूद रहा ।